आलू, मूली, गोभी, गाजर या किसी भी भरावन में मसाले को मिला कर फिर आँटे की लोई में भरें और मजेदार स्वादिष्ट पराठें सेंक कर खाएं।
पराँठा मसाले को कई तरह से प्रयोग में लाया जा सकता है।
मले हुए आटे की लोई के बीच में सूखा मसाला बुरक कर बेल लें और तवे पर अच्छे से सेंक कर खाएँ। (आटे में मलते समय थोड़ा नमक जरूर डाल लें। पराँठा सोंधा बनेगा। इसको लच्छे पराठें या परतदार पराठें में लोई के अन्दर बुरक कर बना सकते है। पराठें को मक्खन व दही के साथ परोसे ।
Add some salt while kneading the flour. Mix Thunder Parantha masala in stuffing of paneer, boiled potato, onion,radish, cauliflower, carrot or any other stuffing. Fill it in dough ,roll it. Roast or bake in butter for delicious parathas. Thunder Paratha masala can be used in many ways. Sprinkle dry masala in the middle of the kneaded dough, roll it and cook with butter. It can be made into thin parathas or flaky parathas by spreading it inside the dough. Serve parathas with butter and curd.